खरीफ सीजन को देखते हुए किसानों एवं कृषि आदान विक्रेताओं को छूट प्रदान करने की मांग:- संजय रधुवंशी कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल

मध्यप्रदेश कोरोना के कारण लाकडाऊन की स्थिति है और पिछले 55 दिनों से पूरे प्रदेश की लगभग सभी खाद बीज एवं कीटनाशक की दुकानें बंद है लेकिन अगामी खरीफ सीजन को देखते हुए अब ये आवश्यक है कि प्रदेश में कार्यरत खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं  की दुकानों को पूर्ण रूप से खोलने की छुट दी जाए